लुधियाना, 5 अप्रैल (निस)
आज सुबह 10 बजे के करीब यहां ढाबा रोड पर स्थित बाबा मुकंद सिंह रोड पर एक फैक्टरी की छत गिर जाने से 37 लोग उसके नीचे दब गये। हादसे में तीन व्यक्ति मारे गये जबकि 30 अन्य घायल हो गये और उनमें से 5 की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, नगर निगम और पुलिस बल घटनास्थल के लिए रवाना हो गये और संयुक्त बचाव आपरेशन शुरू कर दिया। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे सभी 37 लोगों को निकाल लिया गया। सभी को तुरंत विभिन्न निकटवर्ती अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा गया। एक व्यक्ति को सिविल अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि एक को मलबे से ही मृत अवस्था में निकाला गया और गंभीर रूप से घायल एक अन्य ने एसपीएस अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि 5 अन्य की अस्पताल में हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घटनास्थल पर मलबे के नीचे दबे लोगों और वहां खड़े उनके परिजनों के रोने-बिलखने की आवाजें हर किसी को दहला रही थीं। जिलाधीश वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि सभी को मलबे के नीचे से निकाल लिया गया है। उन्होंने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, निगम और पुलिस बल के संयुक्त आपरेशन की प्रशंसा की। शर्मा ने बताया कि फैक्टरी का मालिक पुरानी बिल्डिंग का लैंटर नगर निगम की मंजूरी के बिना बदल रहा था जिस कारण यह दुर्घटना घट गई। लुधियाना के पुलिस आयुक्त राकेश अग्रवाल ने बताया कि फैक्टरी मालिक और निर्माण करने वाले ठेकेदार के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है।