चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) :
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रदेश के विद्यार्थियों को राहत देते हुए पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रमाण पत्र जारी करने के लिए वसूली जा रही फीस में छूट दी है। टवीटर हैंडल पर मुख्यमंत्री के हवाले से टवीट में बताया गया पिछले कई दिनों से विद्यार्थियों से वसूली जा रही फीस को लेकर विवाद चल रहा था। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा बिना परीक्षा कराए 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को 2020-21 के लिए सर्टिफिकेट जारी करने के लिए पहले प्रति छात्र 300 रुपये लिए जा रहे थे। पिछले माह अचानक इस राशि को बढ़ाकर आठ सौ रुपये कर दिया गया। इस फैसले का बच्चों के माता-पिता ने पुरजोर विरोध किया गया। विपक्षी दलों ने यह मुद्दा उठाया तो मामला मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस पर रिपोर्ट तलब की। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को राज्य के शिक्षा मंत्री मीत हेयर को भी इस संबंध में निर्देश जारी किए। अब विद्यार्थियों से ली जाने वाली फीस को आठ सौ रुपये से कम करके सौ रुपये कर दिया गया।