होशियारपुर (निस) :
काम के दौरान करंट लगने से बिजली विभाग में ठेके पर कर्मचारी की हुई मौत मामले में थाना सदर ने विभाग के जेई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। थाना माहिलपुर के अधीन गांव खानपुर निवासी मनमोहन सिंह पुत्र दलजीत सिंह ने पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज करवाई है। उसने बताया कि उसका भाई गुरप्रीत सिंह (26) पीसीपीएसएल में ठेका कर्मचारी के तौर पर कार्यरत है। उसका भाई गांव बसती हस्त खां में रिपेयर का काम कर रहा था इसी दौरान करंट लगने से वह नीचे गिर गया और जब उसे अस्पताल लेकर जा रहे थे तो रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उसका आरोप था कि जेई वरिंदर सिंह निवासी बसी कलां की लापरवाही के चलते बिजली की सप्लाई बंद नहीं की गई।