मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बिजली कर्मी एक दिन का वेतन राहत कोष में देंगे

समराला (निस) : पंजाब के बिजली कर्मी बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे। पीएसईबी ज्वाइंट फोरम के प्रांतीय सचिव करमचंद भारद्वाज ने बताया कि फोरम जिसमें पावरकॉम की विभिन्न जत्थेबंदियां शामिल हैं, ने...
Advertisement

समराला (निस) : पंजाब के बिजली कर्मी बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे। पीएसईबी ज्वाइंट फोरम के प्रांतीय सचिव करमचंद भारद्वाज ने बताया कि फोरम जिसमें पावरकॉम की विभिन्न जत्थेबंदियां शामिल हैं, ने यह फैसला किया है। इनमें पीएसईबी इम्पलाइज (पहलवान) कर्मचारी दल, इम्पलाइज फेडरेशन (फलजीत सिंह), मिनिस्ट्रियल सर्विसेज यूनियन, थर्मल कोऑर्डिनेशन समिति, वर्कर्स फेडरेशन इंटक, हेड ऑफिस इम्पलाइज फेडरेशन और सब स्टेशन स्टाफ वेलफेयर एसोसिएशन आदि शामिल हैं। ज्वाइंट फोरम के प्रांतीय सचिव करम चंद भारद्वाज ने कहा है कि पिछले दिनों भारी वर्षा होने के कारण बाढ़ ने बहुत से इलाकों में फसलों, इमारतों, घरों और मवेशियों को भारी हानि पहुंचाई है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
‘बिजलीकर्मीदेंगे,
Show comments