चंडीगढ़, 16 दिसंबर (ट्रिन्यू)
पंजाबी बोलियाँ और तालियों की गूँज और गिद्दा प्रदर्शन के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र ने चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे के साथ आज मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाता जागरूकता वैन को राज्य में हरी झंडी देकर रवाना किया। इस मौके पर पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. एस. करुणा राजू भी उपस्थित थे। एलईडी और ऑडियो सिस्टम से लैस कुल 30 मोबाइल वैन मतदाता जागरूकता और पंजीकरण, नैतिक मतदान और ईवीएम-वीवीपीएटी समेत विभिन्न पहलुओं के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए राज्य भर में चलेंगी। बड़े जिलों को दो-दो वैन मिलेंगी, जबकि छोटे जिलों को एक-एक वैन दी जाएंगी। जागरूकता वैन्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के उपरांत आयोग की टीम ने राज्य में विभिन्न ऑडियो-विजुअल और चल रहीं फील्ड गतिविधियों को प्रदर्शित करने वाली व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) प्रदर्शनी का अनावरण किया। इसके उपरांत आयोग की टीम ने मौके पर मौजूद पहली बार वोट डालने वाले, दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) मतदाताओं और ट्रांसजेंडर सहित विभिन्न वर्गों के मतदाताओं के साथ बातचीत की और उनको मतदान में भागीदारी के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।