लुधियाना, 31 अगस्त (निस)
शिक्षामंत्री पंजाब हरजोत सिंह बैंस द्वारा आज यहां विभिन्न सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण करते हुए शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के साथ-साथ बुनियादी ढांचे में और सुधार लाने संबंधी विचार-विमर्श किया गया। शिक्षामंत्री ने शहीद सुखदेव थापर कन्या सी. सैके. स्कूल, भारत नगर का दौरा किया और पी. डब्ल्यू. डी. विभाग के अधिकारियों को कहा कि स्कूल के सौंदर्यकरण और नवीनीकरण के लिए नये डिज़ाइन तैयार किये जाएं। इसके बाद उन्होंने सरकारी हाई स्कूल और सरकारी प्राइमरी स्कूल, सराभा नगर का निरीक्षण किया। बैंस ने सरकारी प्राइमरी स्कूल और सरकारी हाई स्कूल, सुनेत का भी निरीक्षण किया।