पंजाब में निजी नशा मुक्ति केंद्रों पर ईडी के छापे
गैरकानूनी तरीके से मादक पदार्थ बेचने का मामला
Advertisement
निजी नशा मुक्ति केंद्रों के जरिये गैरकानूनी तरीके से मादक पदार्थ की बिक्री एवं उससे जुड़े धन शोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को पंजाब और मुंबई में छापेमारी की। पंजाब पुलिस द्वारा अमित बंसल नामक एक डॉक्टर, एक दवा कंपनी, एक ड्रग इंस्पेक्टर और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज की गयी विभिन्न प्राथमिकियों के आधार पर ईडी ने यह कार्रवाई की। ईडी ने चंडीगढ़ के अलावा लुधियाना और बरनाला में छापे मारे।
इससे पहले, जनवरी में विजीलेंस ब्यूरो ने पंजाब में डाॅ. अमित बंसल के 22 नशा मुक्ति केंद्रों की जांच की थी और करीब 31 हजार गोलियों की अवैध बिक्री पकड़ी थी। पंजाब सरकार ने 13 जनवरी को इन नशा मुक्ति केंद्रों के लाइसेंस निलंबित कर दिए थे। पटियाला पुलिस ने 16 अप्रैल को डॉ. अमित बंसल पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।
Advertisement
सूत्रों ने बताया कि नशे के आदी लोगों को ठीक करने एवं इसकी लत छुड़वाने के लिए बनाई गई दवाओं को ‘नये प्रकार के नशे के लिए अधिक’ मात्रा में देकर काली कमाई की जा रही थी। सूत्रों के अनुसार, रूपिंदर कौर नामक एक ड्रग इंस्पेक्टर पर भी आरोप हैं, जबकि रुसन फार्मा लिमिटेड नामक कंपनी पर नजर रखी जा रही है।
Advertisement