मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डीएसपी के गनमैन पर हाॅकी और राॅड से हमला

पटियाला जिले के पसियाना क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने संगरूर रोड पर डीएसपी के गनमैन पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल व्यक्ति की पहचान पुलिस लाइन संगरूर के पास बगुआना बस्ती निवासी हवलदार मुनवर खान...
Advertisement

पटियाला जिले के पसियाना क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने संगरूर रोड पर डीएसपी के गनमैन पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल व्यक्ति की पहचान पुलिस लाइन संगरूर के पास बगुआना बस्ती निवासी हवलदार मुनवर खान के रूप में हुई है। राजिंदरा अस्पताल में भर्ती घायल मुनवर खान के बयानों के आधार पर आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि हमलावरों ने गाड़ी की चाबियां, पुलिस आईडी कार्ड छीन लिया और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। घायल मुनवर खान ने बताया कि 5 दिसंबर की रात वह अपनी कार में संगरूर जा रहा था कि टी-प्वाइंट पसियाना के पास दिल्ली नंबर की एक कार ने कंडक्टर साइड से उसकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद इन लोगों ने आगे बढ़कर उनकी गाड़ी रोक कर उसे घेर लिया। उसमें से दो लोगों ने कार से उतरकर उन्हें पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच हमलावरों की एक और गाड़ी आई, जिसमें से पांच लोग उतरते हैं और हॉकी स्टिक और लोहे की रॉड से उन पर हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। फिर आरोपियों ने पुलिस का आईडी कार्ड और गाड़ी की चाबियां छीन लीं और धमकी देकर मौके से भाग गए। शिकायतकर्ता के अनुसार, उन्हें टक्कर मारने वाली पहली कार में सवार लोग नशे में थे। उन्होंने तुरंत पास में मौजूद अपने साथियों को बुलाया। ये लोग उन्हें (मुनवर खान) तब तक पीटते रहे जब तक वह अधमरा नहीं हो गया और आखिर में आईडी और चाबियां छीनकर भाग गए। पसियाना थाना प्रभारी अमनपाल सिंह विसार ने कहा कि हमलावरों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। एक कार का नंबर मिला है जो दिल्ली का है।

Advertisement
Advertisement
Show comments