लुधियाना, 15 अक्तूबर (निस)
लुधियाना पुलिस द्वारा नशीले विरुद्ध पद्धार्थों के विरुद्ध छेड़े गये अभियान के अंतर्गत एक बड़ी सफलता मिली जब उसके एक दल ने चार करोड़ रुपए मूल्य की नशीली गोलियां, कैप्सूल व सिरप बरामद किये। पुलिस आयुक्त राकेश अग्रवाल ने बताया कि लुधियाना के थाना डेहलों की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो आरोपियों रंजीत सिंह उर्फ रिंकू और दमनप्रीत सिंह उर्फ प्रैटी को गिल रोड से काबू किया था। आरोपियों से 22000 नशीली गोलियां व कैप्सूल और 40 शीशी सिरप बरामद की थी।
उनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने राजस्थान के अलवर से अर्जुन देव और गुलशन कुमार, प्रेम रतन निवासी जयपुर को काबू कर 99,600 बोतल नशीली दवा बरामद की।