नशा तस्कर की 98 लाख की संपत्ति कुर्क
नशे के खिलाफ अभियान के तहत उप-मंडल पातड़ां के गांव काहनगढ़ में एक नशा तस्कर की 98 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है। अदालत के आदेश पर यह संपत्ति कुर्क की गई। डीएसपी पातड़ां इंद्रपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा संबंधित नशा तस्कर के घर के सामने इस संपत्ति का नोटिस चिपकाया गया और संबंधित परिवार ने इसे प्राप्त भी किया।
डीएसपी इंद्रपाल सिंह चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि काहनगढ़ निवासी रणजीत सिंह उर्फ जीता लंबे समय से नशा तस्करी कर रहा था और नशे से हुई कमाई से उसके द्वारा बनाया गया मकान और गांव शुतराणा में उक्त व्यक्ति और उसकी पत्नी के नाम की जमीन कुर्क कर ली गई है। उन्होंने बताया कि अदालत के आदेश पर कुर्क की गई उक्त संपत्ति को न तो बेचा जा सकेगा और न ही किसी और को हस्तांतरित किया जा सकेगा। इस अवसर पर थाना पातड़ां प्रमुख हरमिंदर सिंह और कानून अधिकारी गगनदीप सिंह मौजूद थे।