ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सीमावर्ती क्षेत्रों से ड्रोन, हेरोइन व पिस्तौल बरामद

चंडीगढ़, 15 मई (ट्रिन्यू) बीएसएफ ने पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए एक ड्रोन, हेरोइन व पिस्तौल बरामद की है। यह बरामदगी सीमावर्ती क्षेत्रों में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान की गई है। भारत-पाक तनाव के चलते...
सांकेतिक फोटो
Advertisement

चंडीगढ़, 15 मई (ट्रिन्यू)

बीएसएफ ने पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए एक ड्रोन, हेरोइन व पिस्तौल बरामद की है। यह बरामदगी सीमावर्ती क्षेत्रों में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान की गई है। भारत-पाक तनाव के चलते बीएसएफ ने सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाई हुई है। यहां लगातार गश्त के साथ-साथ सर्च ऑपरेशन भी चलाए जा रहे हैं।

Advertisement

बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, सैनिकों ने अमृतसर के महावा के पास एक खेत से पीले रंग की टेप में लिपटी एक पिस्तौल और मैगजीन बरामद की। इसके बाद फिरोजपुर के हबीब वाला से 557 ग्राम संदिग्ध हेरोइन जब्त की गई। इस बीच गुरदासपुर जिले के सीमावर्ती गांव मेटला में एक डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन बरामद किया गया। ये बरामदगी ड्रोन का उपयोग करके हथियारों और नशीले पदार्थों की सीमा पार तस्करी के प्रयासों को रोकने में बीएसएफ के अथक प्रयासों को उजागर करती है।

भारत-पाक सीमा पर इससे पहले भी पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के माध्यम से हेरोइन तथा हथियार भारत की सीमा में गिराए जा चुके हैं। इन हथियारों को स्थानीय लोगों द्वारा आगे भेजा जाता है। बीएसएफ द्वारा उक्त तीनों स्थानों पर बरामदगी करने के बाद पंजाब पुलिस की मदद से यह पता लगाया जा रहा है कि पंजाब में यह हेरोइन तथा पिस्तौल किस व्यक्ति के पास आई थी। बरामद किए गए ड्रोन को जांच के लिए लैब में भेज दिया है।

Advertisement