राजपुरा (निस) :
जिला सैशन जज कम जिला कानूनी सेवायें अथारिटी के चेयरमैन तरसेम मंगला ने आज एसओएस चिल्ड्रन होम राजपुरा व चिल्ड्रन होम पटियाला का अचानक निरिक्षण किया व वहां रहने वाले बच्चों से बात की। इस मौके पर उनके साथ चीफ जूडिशियल मजिस्ट्रेट कम सचिव जिला कानूनी अथारिटी सुषमा देवी भी मौजूद थे। इस अवसर पर जिला सैशन जज तरसेम मंगला ने चिल्ड्रन होम में रहने वाले बच्चों से उनके रहन सहन, पढ़ाई के संबंध में उनसे खुल कर बात की। इस मौके पर श्री मंगला ने चिल्ड्रन होम के प्रबंधकों को बच्चों की सेहत व शिक्षा की ओर विशेष ध्यान देने के आदेश दिए।