संगरूर, 26 सितंबर (निस)
संगरूर से सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पीजीआई घाबधां में नर्सों की नई भर्ती के बाद पहले से काम कर रही 27 नर्सों को नौकरी से निकाल दिया गया। उन्होंने कहा कि इन नर्सों को दोबारा नौकरी में समायोजित करवाने के लिए वह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बात करेंगे। सिमरनजीत सिंह मान आज पीजीआई घाबधां में बर्खास्त नर्सों के मुद्दे को लेकर पीजीआई प्रबंधन से मिलने पहुंचे। सांसद ने पीड़ित नर्सों से भी मुलाकात की, जिन्होंने सांसद को पीजीआई प्रबंधन द्वारा की जा रही धक्केशाही के बारे में बताया। मान ने उपस्थित नर्सों को आश्वस्त करते हुए कहा कि क्षेत्र का सांसद होने के नाते उनके कष्टों को दूर करना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि नर्सों की बहाली को लेकर उन्होंने आज प्रबंधन से मुलाकात की है, लेकिन यह मामला अब पीजीआई प्रबंधन के नियंत्रण से बाहर हो गया है। इसलिए वह जल्द ही इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिलेंगे और नर्सों की बहाली के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस मौके पर संगरूर जिला अध्यक्ष हरजीत सिंह संजूमन, संगठन सचिव जत्थेदार गुरनैब सिंह रामपुरा, विशेष सचिव गुरजंट सिंह कट्टू, जत्थेदार गुरचरण सिंह जखेपल, अर्शदीप सिंह चहल और अन्य नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।