मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

धामी फिर संभालेंगे एसजीपीसी की कमान

घर पहुंचे अकाली नेताओं के साथ बैठक के बाद किया ऐलान
होशियारपुर में अकाली नेता सुखबीर बादल पार्टी नेताओं के साथ पत्रकारों से बात करतु हुए। साथ हैं एसजीपीसी प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी। -मल्कीयत सिंह
Advertisement

संगरूर/ बठिंडा, 18 मार्च (निस)

हरजिंदर सिंह धामी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) का अध्यक्ष पद फिर संभालने को राजी हो गये हैं। एसजीपीसी की कार्यकारी समिति ने सोमवार को उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया था। मंगलवार को अकाली दल के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़, पूर्व अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और अन्य नेताओं ने होशियारपुर में धामी से उनके आवास पर मुलाकात की। बंद कमरे में हुई बैठक के बाद धामी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह तीन-चार दिन में एसजीपीसी के अध्यक्ष पद का कार्यभार दोबारा संभाल लेंगे।

Advertisement

एडवोकेट धामी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व, सिंह साहिबान और एसजीपीसी सदस्य काफी समय से इस्तीफा वापस लेने के लिए कह रहे थे। उन्होंने कहा, ‘आज सुखबीर बादल, बलविंदर सिंह भूंदड़, जनमेजा सिंह सेखों और एसजीपीसी के कई सदस्यों सहित वरिष्ठ नेता पहुंचे। उनके आदेश का पालन किया जाएगा।’

बादल ने धामी के फैसले का स्वागत करते हुए पार्टी और सिख समुदाय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘धामी साहब और उनके परिवार जैसी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाले बहुत कम लोग हैं। ऐसे समय में जब सिख समुदाय गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है, तब हमारे बीच एकता होना बहुत जरूरी है। हमारी ताकत हमारे गुरुद्वारों और तख्तों से आती है। सिख समुदाय को एकजुट होना चाहिए।’

Advertisement
Show comments