ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

देश भगत ग्लोबल स्कूल ने मनाया तीज का त्यौहार

समराला ,9 अगस्त (निस) देश भगत ग्लोबल स्कूल में आज का दिन मस्ती और उल्लास का दिन था और मौका था तीज के त्यौहार के जश्न का। तीज का त्यौहार बहुत ही उत्साह के साथ मनाया गया और इस अवसर...
देश भगत ग्लोबल स्कूल में तीज के अवसर पर सजी छात्राएं। -निस
Advertisement

समराला ,9 अगस्त (निस)

देश भगत ग्लोबल स्कूल में आज का दिन मस्ती और उल्लास का दिन था और मौका था तीज के त्यौहार के जश्न का। तीज का त्यौहार बहुत ही उत्साह के साथ मनाया गया और इस अवसर पर मुख्य अतिथि जनरल सेक्रेटरी डॉ. तजिंदर कौर थीं। प्रिंसिपल इंदु शर्मा, स्टाफ सदस्यों और छात्रों ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम को खास बनाने के लिए छात्राएं और अध्यापिकाएं सांस्कृतिक पंजाबी परिधानों में स्कूल पहुंचीं। इस अवसर पर छात्राओं ने लोकगीत, बोलियां, नृत्य, गिद्दा और मॉडलिंग पेश कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में पंजाबी गांव की झलक दिखाने के लिए फुलकारियां, छाज, चाटी, मधानियां सजाई गईं। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें समृद्धि खुल्लर को सर्वश्रेष्ठ पंजाबी मुटियार का खिताब मिला। स्कूल प्रशासन द्वारा नन्हे-मुन्नों को चूड़ियां भी प्रदान की गईं। स्कूल के चेयरमैन डॉ. ज़ोरा सिंह और महासचिव डॉ. तजिंदर कौर ने विद्यार्थियों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनकी सराहना की। प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने सभी को तीज की शुभकामनाएं दीं।

Advertisement

Advertisement