कपूरथला, 30 अप्रैल (निस)
बरगाड़ी कांड के दोषियों को सज़ा दिलाने के लिए लोक इन्साफ पार्टी के कार्यकर्ता की तरफ से ज़िला प्रधान दलजीत सिंह दूलोवाल के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारी तलवंडी पुल से प्रदर्शन करते हुए कचहरी कांपलैक्स के बाहर पहुँचे यहाँ उन्होंने बरगाड़ी कांड को लेकर हाई कोर्ट के फ़ैसले की कॉपियां भी जलाई। उहोंने अकाली दल और कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध जमकर नारेबाज़ी भी किया। प्रदर्शनकारियों ने बरगाड़ी कांड के दोषियों और उन के समर्थन और शह देने वाले कथित दोषियों को सख़्त से सख़्त सज़ा देने की माँग की है। पत्रकारों के साथ बातचीत करते लोक इन्साफ पार्टी के ज़िला प्रधान दलजीत सिंह दूलोवाल ने कहा कि पाँच साल से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद भी बरगाड़ी कांड के दोषियों को अभी तक सज़ा नहीं दी गई जो कि सरेआम घूम रहे हैं। इस मौके नछत्तर सिंह, गुरजीत सिंह जांगला ज़िला प्रधान बीसी विंग, सुखविन्दर सिंह हलका इंचार्ज सुलतानपुर लोधी, सुखविन्दर सिंह तलवंडी देहाती प्रधान, गुरजीत सिंह तलवंडी प्रधान यूथ आदि भी उपस्थित थे।