मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने विभिन्न संगठनों के साथ डीईओ के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

संगरूर, 2 अप्रैल (निस) फर्जी दाखिलों को लेकर डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब की संगरूर इकाई ने आज भाईचारे के संगठनों के सहयोग से डीईओ (एलीमेंट्री) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। धरने को संबोधित करते हुए संगठन की जिला इकाई के...
Advertisement

संगरूर, 2 अप्रैल (निस)

फर्जी दाखिलों को लेकर डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब की संगरूर इकाई ने आज भाईचारे के संगठनों के सहयोग से डीईओ (एलीमेंट्री) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। धरने को संबोधित करते हुए संगठन की जिला इकाई के अध्यक्ष दाता सिंह नमोल, सचिव हरभगवान गुरने, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुखजिंदर संगरूर, राज्य महासचिव बलबीर लौंगोवाल, जिला प्रेस सचिव जसबीर नमोल, ब्लॉक नेता गगनदीप धुरी, गुरप्रीत पिशोर, महेंद्र प्रताप, अध्यापक संगठन के नेता संसार सिंह, कृषि विकास मोर्चा के गुरचरण सिंह, तर्कशील सोसायटी के राज्य नेता मास्टर परमवेद, क्रांतिकारी पेंडू मजदूर यूनियन के बलजीत नमोल, पेंशनर नेता पवन कुमार, अंबेडकर शिक्षा मंच के नेता सुरिंदर राणा, अदारा तर्कश के इंजीनियर, लोकतांत्रिक अधिकार सभा के नेता विश्व कांत, लोक क्रांतिकारी मंच के नेता विक्की परोचा ने कहा कि जनवरी में सरकारी प्राइमरी स्कूल सोहियां ब्लॉक संगरूर-1 के इंचार्ज अध्यापकों ने डीईओ को शिकायत दी थी कि ब्लॉक के बीपीईओ ने उनके स्कूल के ई-पंजाब पोर्टल पर 33 फर्जी विद्यार्थियों के दाखिले कर दिए हैं। उनका कोई रिकार्ड नहीं था। ये सभी प्रवेश एक ही दिन में किये गये। इसी तरह सरकारी प्राइमरी स्कूल रुलदू सिंह वाला ब्लॉक धुरी की स्कूल प्रबंधन कमेटी ने शिकायत की थी कि दिसंबर की छुट्टियों के दौरान इस स्कूल में 19 विद्यार्थियों को फर्जी तरीके से दाखिला दे दिया गया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि ये फर्जी दाखिले इसलिए किए गए थे ताकि जिले में होने वाली ईटीटी से लेकर मुख्य अध्यापकों की पदोन्नतियों के दौरान इन ब्लॉक व जिला स्तर के अधिकारियों के पसंदीदा अध्यापकों को उनके घरों के नजदीक तैनात किया जा सके।

प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने सरकार से मांग की कि इस मामले की जांच के लिए निष्पक्ष अधिकारी नियुक्त किया जाए तथा साइबर व विजिलेंस जांच करवाकर दोषियों को सख्त सजा दी जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस मामले की जांच उचित ढंग से दोबारा शुरू नहीं की गई तो संघर्ष तेज किया जाएगा, जो न्याय मिलने तक जारी रहेगा।

Advertisement
Show comments