राजपुरा, 4 अगस्त (निस)
सब डिवीजन राजपुरा के सेवा केंद्रों पर लोगों को मिल रही जरूरी सहूलियतों आदि की जांच करने के लिये तहसीलदार राममूर्ति व नायब तहसीलदार राजीव कुमार ने अचानक दौरा किया ।
इस अवसर पर राम मूर्ति ने बताया कि अलग-अलग सेवा केंद्रों पर लोगों को क्या क्या सहूलियतें मिल रही हैं या नहीं, की जांच करने के लिये आज दौरा किया तो देखा गया कि कई जगह पर पीने के पानी का प्रबंध ठीक नहीं है और कई जगह बाथरूम टायलेट आदि ठीक नहीं हैं।