Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डीसी ने घग्गर व संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

कहा- इस बार जल्दी आ सकता है मानसून
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
संगरूर, 29 मई (निस)मानसून सीजन के दौरान बाढ़ की राेकथाम और बचाव उपायों के तहत जिला प्रशासन ने प्रबंध शुरू कर दिए हैं। डिप्टी कमिश्नर संदीप ऋषि ने बृहस्पतिवार को अधिकारियों के साथ मकरोड़ साहिब और मूनक के बीच से गुजरने वाले घग्गर दरिया क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने नहर विभाग को निर्देश दिए कि मानसून से पहले रेत से भरी बोरियां एसडीएम कार्यालय, पुलिस स्टेशनों और अन्य ज़रूरी जगहों पर रखवाई जाएं ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत उपयोग में लाई जा सकें। उन्होंने सभी अधिकारियों को सतर्क किया कि इस बार मानसून समय से पहले आ सकता है और भारी बारिश की आशंका है। इस क्षेत्र की विशेषता यह है कि अगर यहां बारिश न भी हो, तो भी बाहर से पानी आने का खतरा बना रहता है। ऐसे में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हमें हमेशा तैयार रहना चाहिए। इस मौके पर उपस्थित ड्रेनेज विभाग के एक्सईएन गुनदीप बांसल ने बताया कि घग्गर दरिया में 25,000 क्यूसेक पानी ले जाने की क्षमता है। पिछले साल इसमें 745-46 फुट तक पानी गया था। इस बार उम्मीद है कि पानी इस स्तर से कम ही रहेगा।

Advertisement

Advertisement
×