Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी, 50 गांवों से जल यात्रा खनौरी बाॅर्डर पहुंची

संगरूर, 4 फरवरी (निस) किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन खनौरी बाॅर्डर किसान मोर्चे पर आज 71वें दिन भी जारी रहा। आज हरियाणा के किसान 50 से अधिक गांवों के खेतों के ट्यूबवेलों से पवित्र जल जगजीत सिंह...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
संगरूर के खनौरी बाॅर्डर पर मंगलवार को जल लेकर पहुंचे किसान। -निस
Advertisement

संगरूर, 4 फरवरी (निस)

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन खनौरी बाॅर्डर किसान मोर्चे पर आज 71वें दिन भी जारी रहा। आज हरियाणा के किसान 50 से अधिक गांवों के खेतों के ट्यूबवेलों से पवित्र जल जगजीत सिंह डल्लेवाल के लिए लेकर खनौरी बाॅर्डर मोर्चे पर पहुंचे। आज हरियाणा से नारनौंद, राजपुरा, माजरी, डिडवादी, सोहटी, फग्गू, धर्मपुरा, खैराती खेड़ा, दादू, तिलोकेवाला, बीसला, करनोली, खुम्बर, जंडवाला, आयलकी, छिनौली, मटिण्डू, गोपालपुर, नौल्था, माजरा, खुराना, रोजखेड़ा, जुल्हेड़ा, ढाणी छतरिया, ढाणी ठोबा, तमसपुरा, भरपूर, लक्कड़वाली, चमराडा, माढ़ा, मस्तगढ़, खरल, लोधर, फतेहपुरी, फुलां, अकांवली, सुंदरनगर हमजापुर सहित 50 से अधिक गांवों के खेतों से जल लेकर किसान मोर्चे पर पहुंचे।

Advertisement

किसान नेताओं ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 71 दिन से सिर्फ जल ग्रहण कर अपने शरीर पर कष्ट झेल रहे हैं ताकि खेती-जमीन एवं किसानों की अगली पीढ़ी को बचाया जा सके। किसानों की भावना है कि उन्हीं खेतों का पवित्र जल जगजीत सिंह डल्लेवाल ग्रहण करें जिन्हें बचाने के लिए वे अनशन कर रहे हैं। किसान नेताओं ने कहा कि यह सिर्फ जल नहीं है बल्कि उन हजारों किसानों की भावना है जिन्हें यह महसूस होता है कि एमएसपी गारंटी कानून बनवाने के लिए चल रहे किसान आंदोलन-2 में सहयोग करना जरूरी है। इसी तरह 6, 8 व 10 फरवरी को हरियाणा के किसानों के बड़े जत्थे जल लेकर दातासिंहवाला-खनौरी मोर्चे पर पहुंचेंगे। किसान नेताओं ने सभी किसानों से अपील की कि मोर्चे के एक साल पूरा होने पर 11 फरवरी को रत्नपुरा, 12 फरवरी को दातासिंहवाला-खनौरी व 13 फरवरी को शम्भू मोर्चे पर आयोजित महापंचायतों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचना है। उधर, भारतीय किसान एकता बीकेई टीम से सुभाष झोरड़ ने कहा कि एमएसपी खरीद गारंटी कानून सहित केंद्र सरकार द्वारा मानी हुई 12 मांगों को लागू करवाने के लिए 13 फरवरी से चल रहे किसान आंदोलन पार्ट-2 के एक साल पूरा होने पर रतनपुर बॉर्डर पर 11 फरवरी को ऐतिहासिक किसान महापंचायत होगी। संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक (भारत) व किसान मजदूर मोर्चा दोनों फार्मों के सीनियर किसान नेता किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे।

Advertisement

Advertisement
×