बठिंडा, 23 सितंबर (निस)
फरीदकोट में महान सूफी संत बाबा फरीद के 850वें आगमन पर्व के उपलक्ष्य में टिल्ला बाबा फरीद से माई गोदड़ी तक निकाले गए नगर कीर्तन में देश-विदेश से हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। इस अवसर पर पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवा, विधायक गुरदित सिंह सेखों, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन गुरतेज सिंह खोसा, डिप्टी कमिश्नर विनीत कुमार और अन्य जिला अधिकारियों ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने माथा टेका।
कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि बाबा फरीद की इस धरती पर सभी धर्मों के लोग एकता और भाईचारे का सबूत देने के लिए एक साथ आते हैं। विधायक गुरदित सिंह सेखों ने कहा कि हमें बाबा फरीद की वाणी से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर शहर में जगह जगह श्रद्धालुओं के लिए चाय, मिठाई, फल आदि का लंगर भी लगाया गया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण दो किलोमीटर का सफर तय करने में नगर कीर्तन को साढ़े पांच घंटे से अधिक का समय लग गया। बाबा फरीद मेला में फरीद कुश्ती अखाड़े की ओर से 39वें पंजाब केसरी दंगल का आयोजन भी किया गया। स्पीकर संधवां ने मेले में बैडमिंटन टूर्नामेंट में विजेता टीम को 15 हजार रुपये देकर सम्मानित किया।
गुरुद्वारा गोदरी साहिब बाबा फरीद सोसायटी फरीदकोट ने बठिंडा शहर के विशेष श्रवण बाधित युवा यशवीर गोयल को समाज सेवा, खेल, शिक्षा, फोटोग्राफी और उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। बाबा फरीद सोसायटी द्वारा मोगा की समाजसेवा सोसायटी को इस साल के बाबा फरीद मानवता सेवा अवार्ड से नवाजा गया।