Cricket League Kickoff फिरोजपुर मंडल में छठी इंटर-डिपार्टमेंटल टी-20 क्रिकेट लीग शुरू
Cricket League Kickoff फिरोजपुर मंडल में विभागों के बीच आपसी सामंजस्य और फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छठी इंटर-डिपार्टमेंटल टी-20 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हो गई है। यह प्रतियोगिता 1 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगी, जिसमें...
Cricket League Kickoff फिरोजपुर मंडल में विभागों के बीच आपसी सामंजस्य और फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छठी इंटर-डिपार्टमेंटल टी-20 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हो गई है। यह प्रतियोगिता 1 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगी, जिसमें मंडल के विभिन्न विभागों की कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
रेलवे ग्राउंड, फिरोजपुर में आयोजित उद्घाटन समारोह में मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच इलेक्ट्रिकल और वाणिज्य विभाग के बीच खेला गया, जिसमें इलेक्ट्रिकल विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 97 रन बनाए। जवाब में वाणिज्य विभाग की टीम 75 रन पर सिमट गई और इलेक्ट्रिकल ने यह मुकाबला 22 रन से अपने नाम किया। इलेक्ट्रिकल विभाग के संजीव पुष्कर ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके।
टूर्नामेंट में 12 टीमों को चार समूहों में बांटा गया है। सभी मैच शनिवार और रविवार को खेले जाएंगे, जबकि फाइनल मुकाबला 30 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। यह प्रतियोगिता वरिष्ठ मंडल खेल अधिकारी राहुल देव की देख-रेख में कराई जा रही है।
स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन : संजीव कुमार
मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने इस अवसर पर कहा कि ‘स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है’। उन्होंने कहा कि रेल कर्मचारियों के लिए फिट रहना बेहद जरूरी है क्योंकि वे सीधे यात्रियों की सुरक्षा और सेवा से जुड़े हैं। उन्होंने सभी कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे तनाव मुक्त रहते हुए नियमित रूप से शारीरिक गतिविधियों में भाग लें और अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।

