चंडीगढ़, 26 अगस्त (ट्रिन्यू)
पंजाब में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच मौतों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटे के दौरान इस महामारी के कारण 41 और लोगों ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही राज्य में मरने वालों की संख्या 1219 हो गई है। इस बीच राज्य में कोरोना संक्रमण के 1086 नये मामले सामने आये हैं।
पठानकोट में 42 पॉजिटिव
पठानकोट (निस) : जिला पठानकोट में बुधवार को 42 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसके अलावा पंजाब सरकार की मिशन फतेह स्कीम के तहत 13 लोगों की घर वापसी भी हुई। जिला उपायुक्त संयम अग्रवाल ने कहा कि बुधवार को 2 लोगों की मौत हो गई।
बठिंडा में 72 नये मरीज
बठिंडा (निस) : जिले में गत 24 घंटों में 72 नये पाॅजिटिव केस आये हैं वहीं 47 मरीज ठीक होकर घरों को लौटे। 340 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिलाधीश बी श्रीनिवासन ने बताया कि जिले में कोविड-19 के तहत 32441 नमूने लिए गये हैं जिनमें से 2120 केस पाॅजिटिव आये हैं। इनमें से 1144 लोग ठीक होकर घरों को लौट चुके हैं। इस समय 666 एक्टिव केस हैं तथा 285 केस दूसरे जिलों में तबदील हो गए, वहीं 25 कोरोना पीड़ितों की मौत हो चुकी है।