बठिंडा, 25 सितंबर (निस)
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह राजा वड़िंग के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी नशे से बर्बाद हो रहे पंजाब को बचाने के लिए जिला स्तर पर धरने दे रही है। नशे और लोगों को जागरूक करने के लिए इसी कड़ी के तहत जिला बठिंडा कांग्रेस कमेटी 29 सितंबर को लघु सचिवालय के गेट के सामने धरना देगी, जिसमें पंजाब अध्यक्ष समेत पार्टी की पूरी लीडरशिप शामिल होगी। यह जानकारी आज पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु ने कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस कमेटी शहरी अध्यक्ष राजन गर्ग और ग्रामीण अध्यक्ष खुशबाज सिंह जटाना के नेतृत्व में हुई मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। पूर्व मंत्री ने पंजाब सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि देश की केंद्र सरकार और पंजाब सरकार संविधान का उल्लंघन कर रही है, जिसे बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अभी तक आम आदमी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं किया है। कांग्रेस पार्टी प्रदेश की सभी 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पंजाब इकाई ने पार्टी आलाकमान को अपनी भावनाओं से अवगत करा दिया है। इस मौके पर बलवंत राय नाथ, किरणजीत गहरी, रूपिंदर बिंद्रा उपाध्यक्ष, जगमीत सिंह, जोगिंदर सिंह, सुमीत कुमार, अाशीष कपूर, किरणदीप कौर विर्क, करतार सिंह, बलजीत सिंह, राजनदीप, और संदीप वर्मा भी मौजूद थे।