राजपुरा, 27 जून (निस)
आम आदमी पार्टी को नगर कौंसिल में उस समय और मजबूती मिल गई जब कांग्रेस को झटका देते हुये वार्ड नम्बर 18 के पार्षद राजेश कुमार इंसा दर्जनों साथियों सहित विधायक नीना मित्तल की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गये। मित्तल ने पार्टी में शामिल होने पर उनको पूरा मान-सम्मान देने का भरोसा दिलाया। नीना मित्तल ने समारोह में शामिल लोगों का धन्यवाद करते कहा कि जो व्यक्ति राजपुरा का विकास चाहते हैं वे पार्टी में शामिल हो रहे हैं। पार्षद राजेश कुमार इंसा ने नीना मित्तल का वार्ड में पधारने पर स्वागत करते हुये कहा कि विधायक के कार्य करने के तरीके से प्रभावित हो कर मैने और साथियों ने पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया है।