संगरूर, 20 सितंबर (निस)
मुक्तसर के निकट कल सरहिंद फीडर नहर में बस गिरने की घटना के बाद बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग, किसान और कुछ राजनीतिक नेता एकत्र हुए और मुक्तसर-कोटकपूरा मार्ग पर वड़िंग गांव के पास टोल प्लाजा को बंद कर पक्का धरना लगा दिया। धरने के चलते भारी संख्या में पुलिस प्रशासन भी वहां पहुंच गया है और माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह टोल लंबे समय से अवैध रूप से चल रहा है। उनका कहना था कि उक्त टोल प्लाजा किसी भी तरह नियमों को पूरा नहीं करता है। सड़क पर गड्ढे हैं और नहर पर पुल का निर्माण अब तक नहीं हुआ है। लोगों की मांग है कि इस टोल प्लाजा को बंद किया जाए।
बता दें कि उक्त टोल प्लाजा को बंद करने की मांग को लेकर पहले भी कई बार धरना दिया जा चुका है। इसके अलावा नहर में जाल लगा दिया गया है और टीमें बस हादसे के चलते नहर में लापता बताए जा रहे अन्य लोगों की तलाश कर रही हैं।
ड्राइवर-कंडक्टर के खिलाफ मामला दर्ज
बठिंडा (निस) : मुक्तसर-कोटकपूरा रोड पर गांव झबेलवाली के पास से गुजरती सरहिंद फीडर नहर में कल न्यू दीप ट्रेवल्स कंपनी की बस गिरने के मामले में थाना बरीवाला पुलिस ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में बरीवाला थाना पुलिस ने गांव कट्टियांवाली निवासी तारा सिंह के बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में तारा सिंह ने बताया कि बस स्टैंड से निकलते ही ड्राइवर ने बस को बहुत तेज और लापरवाही से चलाना शुरू कर दिया क्योंकि बारिश हो रही थी, रास्ते में खराब सड़क और तेज गति के कारण यात्रियों ने ड्राइवर और कंडक्टर से बस को इतनी तेज न चलाने के लिए कहा लेकिन उन्होंने यात्रियों की एक नहीं सुनी। जब बस झबेलवाली नहरों के पुल के पास पहुंची तो चालक खुशपिंदर सिंह ने नियंत्रण खो दिया और बस नहर में जा गिरी। बस में सवार चश्मदीदों ने बताया कि बस जब मुक्तसर से कोटकपूरा के लिए रवाना हुई तो बस की सभी सीटों पर यात्री बैठे हुए थे। कुछ लोग खड़े भी थे जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बस में करीब 55 से 60 यात्री थे मामले के जांच अधिकारी सहायक थानेदार गुरमीत सिंह ने बताया कि अभी ड्राइवर कंडक्टर की गिरफ्तारी बाकी है।