मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शिक्षिका मोनिका को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं सीएम की माता हरपाल कौर

संगरूर, 20 जून (निस) कैबिनेट मंत्री पंजाब बरिंदर गोयल की भतीज पुत्रवधू शिक्षिका मोनिका गोयल का हाल ही में सांसारिक सफर पूरा हुआ था और उनकी आत्मिक शांति के लिए श्री गरुड़ पुराण का पाठ और अंतिम प्रार्थना नयी अनाज...
Advertisement

संगरूर, 20 जून (निस)

कैबिनेट मंत्री पंजाब बरिंदर गोयल की भतीज पुत्रवधू शिक्षिका मोनिका गोयल का हाल ही में सांसारिक सफर पूरा हुआ था और उनकी आत्मिक शांति के लिए श्री गरुड़ पुराण का पाठ और अंतिम प्रार्थना नयी अनाज मंडी, लहरागागा में की गई। श्रद्धांजलि समारोह में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की माता हरपाल कौर, कुलतार सिंह संधवां, स्पीकर पंजाब विधानसभा, अमन अरोड़ा, अध्यक्ष आम आदमी पार्टी और कैबिनेट मंत्री, डॉ. रवजोत सिंह कैबिनेट मंत्री, नरिंदर कौर भारज विधायक संगरूर, विजय सिंगला विधायक मानसा, प्रिंसिपल बुद्ध राम विधायक बुढलाडा, जगरूप सिंह गिल विधायक बठिंडा, मोहम्मद जमील उर्फ ​​रहमान विधायक मलेरकोटला, लाभ सिंह उगोके विधायक भदौड़, डिंपी ढिल्लों विधायक गिद्दड़बाहा, कुलवंत सिंह पंडोरी विधायक महल कलां शामिल हुए, जिन्होंने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी, परिवार के साथ दुख साझा किया और प्रार्थना की कि भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दें।

Advertisement

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बरिंदर गोयल ने कहा कि परिवार के युवा सदस्य के असामयिक निधन से असहनीय पीड़ा हुई है और दुख की इस घड़ी में उनका साथ देने आये सभी लोगों के वो आभारी हैं।

Advertisement
Show comments