Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सीएम ने घर बनाने के लिए 25000 लाभार्थियों को सौंपे 101 करोड़ के चेक

लुधियाना, 2 अगस्त (निस) मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) स्कीम के अधीन घरों के निर्माण के लिए 25000 पात्र लाभार्थियों को वित्तीय सहायता के तौर पर 101 करोड़ रुपए के चेक सौंपे। इस स्कीम के अंतर्गत...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

लुधियाना, 2 अगस्त (निस)

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) स्कीम के अधीन घरों के निर्माण के लिए 25000 पात्र लाभार्थियों को वित्तीय सहायता के तौर पर 101 करोड़ रुपए के चेक सौंपे। इस स्कीम के अंतर्गत हर लाभार्थी को 1.75 लाख रुपए की वित्तीय सहायता दी गई है। इस संबंध में राज्य स्तरीय समागम के दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों, ख़ासकर आर्थिक तौर पर कमज़ोर और पिछड़े वर्गों की भलाई के लिए वचनबद्ध है।

Advertisement

राज्य में सड़क हादसों के कारण होने वाली मौतों पर चिंता प्रकट करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि कीमती मानवीय जानें बचाने के लिए उनकी सरकार ने अनूठी पहल करते हुये पहली बार ‘सड़क सुरक्षा फोर्स’ के गठन का फ़ैसला किया। इस मौके पर स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह, विधायक सर्वजीत कौर मानूके, गुरप्रीत बस्सी गोगी, दलजीत सिंह ग्रेवाल, कुलवंत सिंह सिद्धू, मदन लाल बग्गा, अशोक पराशर पप्पी, हरदीप सिंह मुंडियां, जगतार सिंह दियालपुरा, हाकम सिंह ठेकेदार, चेयरमैन नवजोत सिंह जरग और सुरेश गोयल, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन तरसेम सिंह भिंडर , जिला योजना बोर्ड के अध्यक्ष शरणपाल सिंह मक्कड़, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Advertisement

लुधियाना को दी करोड़ों की सौगात

लुधियाना शहर को साफ़-सुथरा, हरा-भरा और प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज शहर में सीवरेज लाइनों की सफ़ाई बेहतर ढंग से करने के लिए सुपर सक्शन-कम-जेंटिंग मशीन और 50 ट्रैक्टरों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लुधियाना शहर के लिए यह अति-आधुनिक सुपर सक्शन-कम-जेटिंग मशीन 1.45 करोड़ रुपए की लागत से खरीदी गई है। उन्होंने कहा की यह मशीन शहर में लगभग 200 किलोमीटर सीवरेज लाइनों की सफ़ाई में बहुत मददगार साबित होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम, लुधियाना की ओर से 2.22 करोड़ रुपए की लागत से 50 ट्रैक्टर खरीदे गए हैं। भगवंत मान ने कहा की ये ट्रैक्टर मलबा उठाने, टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति करने, कूड़ा-कर्कट उठाने और अन्य कार्यों के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे।

Advertisement
×