चंडीगढ़, 1 नवंबर (ट्रिन्यू)
आज यहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की मौजूदगी में हिंदू समुदाय के एक नये संगठन की घोषणा की गयी है। हिंदुओं के नये संगठन का नाम ‘संयुक्त हिंदू महासभा पंजाब’ रखा गया है, जिसके अध्यक्ष पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अश्विनी सेखरी होंगे, जो पंजाब सरकार में मंत्री और बटाला क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे हैं।
संयुक्त हिंदू महासभा के तहत यहां पंजाब भवन में ‘दिवाली मिलन’ कार्यक्रम के दौरान विभिन्न हिंदू संगठनों के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक की गयी। कार्यक्रम में नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद थे। बाद में सिद्धू और सेखरी ने एक प्रेस कांफ्रेंस भी की। इस अवसर पर सेखरी ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के इर्द-गिर्द वही चाटुकार इकट्ठा हो गये हैं, जो पहले कैप्टन अमरेंद्र सिंह को घेरे रहते थे, जिसके कारण पंजाब की अनदेखी हो रही है।
खोखले वादों से नहीं होगी कांग्रेस की मदद : सिद्धू
संयुक्त हिंदू महासभा पंजाब के गठन की सराहना करते हुए सिद्धू ने कहा कि वह सभी हिंदुओं की आवाज को सरकार तक ले जाएंगे और किसी भी कीमत पर सभी धर्मों की एकता बनाये रखने की दिशा में काम करेंगे। सिद्धू ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसे खोखले वादे, जिनके पीछे न तथ्य हैं और न सच्चाई, उनसे कांग्रेस पार्टी की मदद नहीं हो पायेगी।