ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

घनौर-सनौर रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही पर शिकंजा

राजपुरा, 4 जुलाई (निस) शंभू टोल प्लाजा को टैक्स से बचाने के लिए हरियाणा से आ रहे भारी वाहन जबरन घनौर-अम्बाला सिटी वाया कपूरी-लोह-सिम्बली सड़क का इस्तेमाल कर रहे थे। इससे सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही थीं और हादसों की आशंका...
Advertisement

राजपुरा, 4 जुलाई (निस)

शंभू टोल प्लाजा को टैक्स से बचाने के लिए हरियाणा से आ रहे भारी वाहन जबरन घनौर-अम्बाला सिटी वाया कपूरी-लोह-सिम्बली सड़क का इस्तेमाल कर रहे थे। इससे सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही थीं और हादसों की आशंका बढ़ रही थी। इस पर रोक लगाने के लिए पटियाला के आरटीओ बबनदीप सिंह वालीया के नेतृत्व में इंफोर्समेंट टीम ने दो दिन में 31 वाहनों के चालान कर 7.29 लाख रुपये का जुर्माना वसूला। आरटीओ के अनुसार, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता की शिकायत पर कार्रवाई की गई। शिकायत में बताया गया कि भारी वाहन इस वैकल्पिक ग्रामीण मार्ग का उपयोग कर सरकारी राजस्व की चोरी कर रहे हैं और स्थानीय लोगों को परेशानी में डाल रहे हैं। पहले दिन की कार्रवाई में 17 वाहनों के चालान कर 3.32 लाख रुपये और दूसरे दिन 14 चालान से 3.97 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया।

Advertisement

Advertisement