मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बाल अधिकार आयोग चेयरमैन पहुंचे पटियाला के राजिंदर अस्पताल, घायल बच्चे का हाल जाना

संगरूर, 3 फरवरी (निस) पटियाला के रिसी कॉलोनी में एक महिला द्वारा बच्चे को कथित तौर पर बेरहमी से पीटने और गर्म प्रेस लगाने के मामले में पंजाब बाल अधिकार आयोग के चेयरमैन कंवर दीप सिंह ने आज पटियाला के...
Advertisement

संगरूर, 3 फरवरी (निस)

पटियाला के रिसी कॉलोनी में एक महिला द्वारा बच्चे को कथित तौर पर बेरहमी से पीटने और गर्म प्रेस लगाने के मामले में पंजाब बाल अधिकार आयोग के चेयरमैन कंवर दीप सिंह ने आज पटियाला के राजिंदर अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चे का हाल जाना और कहा कि आरोपी खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चेयरमैन ने इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मामले में जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जायेगा। चेयरमैन कंवरदीप सिंह ने कहा कि बच्चों को गोद लेने या अवैध तरीके से रखने की भी जांच की जाएगी।‌ इस मामले में लोगों की भूमिका की भी जांच की जायेगी। इसके बाद चेयरमैन कंवरदीप सिंह डिप्टी कमिश्नर पटियाला और एसएसपी पटियाला से मिलने के लिए मिनी सचिवालय भी गए। गौरतलब है कि पंजाब राज्य बाल संरक्षण आयोग ने पटियाला में 10 साल के बच्चे को प्रताड़ित करने के मामले का संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले में पटियाला के डीसी और एसएसपी से रिपोर्ट मांगी है। आयोग के चेयरमैन कंवरदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। अब गोद लेने की प्रक्रिया की जांच की जाएगी। मामले में जुवेनाइल एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं। इसके अलावा कई विभागों से जवाब मांगा गया है।

Advertisement

यह था मामला : बता दें कि पटियाला की ऋषि कॉलोनी में रविवार को एक किराए के मकान में रहने वाली युवती द्वारा अपने पास रखे 10 वर्षीय बच्चे जसकरण को बुरी तरह से पीटने, बिना छत वाले कमरे में रखने और गर्म प्रेस से उसका चेहरा जलाकर यातना देने का मामला सामने आया था। आरोप सिर्फ इतना था कि बच्चे ने गैस का रेगुलेटर जलाकर छोड़ दिया था। अपना फर्ज सेवा सोसाइटी के प्रमुख सेवादार सतपाल सिंह के बयानों पर थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने युवती मनी शर्मा निवासी महावरी पार्क जैतों पर केस दर्ज गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement
Show comments