समराला, 26 सितंबर (निस)
आज बाद दोपहर एक दर्दनाक घटना में स्कूल बस के टायर के नीचे आने से डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां के निकटवर्ती गांव पवात में मनजोत सिंह नामक डेढ़ वर्षीय बच्चे की उस समय बस के नीचे आने से मौत हो गई जब स्कूल बस उसके बड़े भाई को घर छोड़ने आई। अभी बड़े भाई को बस से उतारा ही जा रहा था कि छोटा बच्चा घर से बाहर बस के पीछे आ पहुंचा। जैसे ही ड्राइवर ने बस को पीछे किया तो बच्चा टायर के नीचे आ गया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। प्राइवेट स्कूल की बस गांव नूरपुर की बताई जा रही है। बस ड्राइवर फरार बताया जा रहा है।