चन्नी खुद बता दें सब, वरना 31 को फोटो, नाम और मिलने की जगह बताऊंगा : मान : The Dainik Tribune

चन्नी खुद बता दें सब, वरना 31 को फोटो, नाम और मिलने की जगह बताऊंगा : मान

चन्नी खुद बता दें सब, वरना 31 को फोटो, नाम और मिलने की जगह बताऊंगा : मान

चंडीगढ़ (मोहाली), 25 मई (निस)

पंजाब में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राजनीति गरमा गई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान जहां ‘भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब’ का नारा दे रहे हैं वहीं उन्होंने पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सीधे ही घेर लिया है। मान का दावा है कि उनकी सरकार अभी तक के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के मामलों में कड़ी कार्रवाई करते हुए 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। चन्नी के भानजे को लेकर मान ने एक ट्वीट करके पूर्व सीएम को 31 मई तक का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही, चेतावनी दी है कि अगर इस दौरान चरणजीत सिंह चन्नी खुद पूरी जानकारी सार्वजनिक नहीं करते तो वे इसी दिन दोपहर दो बजे नाम, फोटो व मिलने की जगह सहित हर उस बात का खुलासा करेंगे, जिससे यह साबित होगा कि पूर्व सीएम के भतीजे ने एक खिलाड़ी से नौकरी के नाम पर रिश्वत मांगी। चन्नी इन आरोपों को सिरे से नकार चुके हैं। इतना ही नहीं, इन आरोपों के बाद चन्नी गुरुद्वारा साहिब पहुंचे थे और अरदास के बाद कहा था, ‘हे भगवान, अगर मैंने मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अपने भानजे या किसी अन्य रिश्तेदार के रूप में एक रुपया भी लिया है तो मैं भगवान का ऋणी हूं’। मान के आरोपों के बाद चन्नी कह चुके हैं कि वे झूठे आरोपों से डरने वाले या भागने वाले नहीं हैं।

31 तक इंतजार की जरूरत नहीं, कार्यवाही करें : चन्नी

पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने देर शाम मोरिंडा में एक प्रेस वार्ता कर सीएम मान को जवाब दिया है। चन्नी ने सारे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि उन पर लगाए गए घूसखोरी व भ्रष्टाचार के सभी आरोप झूठे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि उनके भानजे ने भी ऐसा कुछ नहीं किया है जैसा कि लोगों को बताया जा रहा है। चन्नी ने कहा कि सीएम मान लोगों में जो प्रचार कर रहे हैं वह उनके लेवल की बात नहीं है। चन्नी ने कहा कि सीएम मान को 31 मई तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है अगर उनके पास कोई सबूत है तो वह आज ही उनके खिलाफ मामला दर्ज करवा दें। उन्होंने सीएम मान से कहा कि वह ट्वीट के जरिए जो खेल खेल रहे हैं वह बंद करें।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

तोड़ना हर चक्रव्यूह...

तोड़ना हर चक्रव्यूह...

सचेत रहकर टालें घर के प्रदूषण का खतरा

सचेत रहकर टालें घर के प्रदूषण का खतरा

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

मुख्य समाचार

100 से ज्यादा शवों की पहचान का इंतजार, ओडिशा ने डीएनए सैंपलिंग शुरू की

100 से ज्यादा शवों की पहचान का इंतजार, ओडिशा ने डीएनए सैंपलिंग शुरू की

278 मृतकों में से 177 शवों की पहचान कर ली गई है

1984 के हमले के जख्मों ने सिखों को 'मजबूत' बनाया, न कि 'मजबूर' : जत्थेदार

1984 के हमले के जख्मों ने सिखों को 'मजबूत' बनाया, न कि 'मजबूर' : जत्थेदार

खालिस्तान समर्थकों ने नारेबाजी के बीच स्वर्ण मंदिर में ऑपरेश...