ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के काटे चालान
राजपुरा, 8 मई (निस) ट्रैफिक पुलिस राजपुरा उस समय नियमों के विपरीत चलने वाहनों के खिलाफ सख्त नजर आई जब एसएसपी वरुण शर्मा के आदेश पर एसपी श्री कृष्ण पैंथे की अगुवाई में नियमों की अनदेखी कर चला रहे 20...
Advertisement
राजपुरा, 8 मई (निस)
ट्रैफिक पुलिस राजपुरा उस समय नियमों के विपरीत चलने वाहनों के खिलाफ सख्त नजर आई जब एसएसपी वरुण शर्मा
Advertisement
के आदेश पर एसपी श्री कृष्ण पैंथे की अगुवाई में नियमों की अनदेखी कर चला रहे 20 स्कूली वाहन चालकोंं के चालान काटे गए जबकि दो आटो को बिना कागज़ात बंद कर दिया गया है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुये ट्रैफिक पुलिस राजपुरा के प्रभारी गुरबचन सिंह ने बताया कि एसपी श्री कृष्ण पैंथे की अगुवाई पुलिस टीम ने आज स्कूली वाहनों की जांच की तो पुलिस को बच्चों को ठूंस ठूंस कर भरे हुयेे ओवरलोड चार बसें, टाटा मैजिक में ओवरलोड स्कूली बच्चे, तीन आटो रिक्शा, नियमों से अधिक बच्चों को बैठा कर चल रहे थे जबकि दो आटो रिक्शा सहित कुल 20 वाहनों के चालान काटे गये।
Advertisement