मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मालेरकोटला में पशु चोर गिरोह का भंडाफोड़, 6 काबू, चोरी के तीन वाहन बरामद

संगरूर, 9 मार्च (निस) मालेरकोटला पुलिस ने मवेशी चोरी करने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में केवल 5 घंटे में 6 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपी कथित तौर पर वाहन छीनने और हमले के एक चौकाने वाले मामले में...
Advertisement

संगरूर, 9 मार्च (निस)

मालेरकोटला पुलिस ने मवेशी चोरी करने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में केवल 5 घंटे में 6 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपी कथित तौर पर वाहन छीनने और हमले के एक चौकाने वाले मामले में शामिल थे। इस कार्रवाई के दौरान चोरी की गाड़ी और जानवर भी बरामद किए गए। घटना रात करीब 1.30 बजे की है। शिकायतकर्ता गांव सादतपुर निवासी इकबाल खान पर हथियारबंद आरोपियों ने हमला कर दिया। वे तीन गाड़ियों में आये और हथियारों से गंभीर चोट पहुंचाने के बाद खान की छोटा हाथी गाड़ी को जबरन छीन कर ले गये। पीड़ित का एक अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। डीएसपी मालेरकोटला गुरदेव सिंह के नेतृत्व में थाना सिटी-1 के एसएचओ इंस्पेक्टर साहिब सिंह की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों के मोबाइल नंबरों का पता लगाया और उनकी लोकेशन ट्रेस की। आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहनों ने ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और तुरंत एसएचओ से संपर्क कर सशस्त्र गिरोह काे नियंत्रण में लिया। गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों की पहचान संगरूर और मानसा जिलों के सतवीर सिंह, राज कुमार, कृष्ण कुमार, सुरजीत सिंह, सुंदर और बाला के रूप में की गई है। घटना में प्रयुक्त तीन वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है।

Advertisement

Advertisement
Show comments