सांसद बिट्टू, पूर्व मंत्री आशु और तलवाड़ पर मामला दर्ज
लुधियाना, 29 फरवरी (निस)
कांग्रेस पार्टी द्वारा मंगलवार को यहां लुधियाना नगर निगम के ‘ए’ जोन कार्यालय के बाहर निगम की गत दो वर्ष की कारगुजारी और भ्रष्टाचार को लेकर हुए कथित घोटालों के मुद्दों परकिये प्रदर्शन के बाद निगम कार्यालय के बाहरी गेट पर ताला लगाने को लेकर लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु, पार्टी की जिला इकाई के प्रधान एवं पूर्व विधायक संजय तलवाड़ और कई अन्य अज्ञात प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ है। इस पर सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि चुनाव से पूर्व जनता के साथ हो रही धक्केशाही, अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करने वाले विपक्ष के नेताओं के विरुद्ध सरकार द्वारा दर्ज करवाये जाने वाले मामले इन नेताओं के लिए गोल्ड मेडल सिद्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि वह ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। पंजाब सरकार जब चाहे उनको गिरफ्तार कर सकती है। इस अवसर पर भारत भूषण आशू और संजय तलवाड़ भी उपस्थित थे।
बिट्टू ने कहा ‘हम जनता के हितों की रक्षा के लिए अन्य विभागों के दफ्तरों को भी ताले लगाने में संकोच नहीं करेंगे। उनका कहना था कि जब वहां कोई काम ही नहीं होता और यदि होता है तो अच्छी खासी रिश्वत बटोर कर होता है, तो ऐसे कार्यालयों के होने का जनता को लाभ ही क्या है?’ इस बीच वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रम सिंह सिद्धू ने एक अन्य संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का यह एक फ्रैंडली मैच था।
