मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बसपा प्रत्याशी समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संगरूर, 2 जून (निस) पुलिस ने मतदान की पूरी प्रक्रिया का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में फरीदकोट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार गुरबख्श सिंह चौहान और जैतो निवासी एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी...
Advertisement

संगरूर, 2 जून (निस)

पुलिस ने मतदान की पूरी प्रक्रिया का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में फरीदकोट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार गुरबख्श सिंह चौहान और जैतो निवासी एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 171 एफ के तहत मामला दर्ज किया है। इस संबंध में पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक जैतो के गुरबख्श सिंह चौहान और गुरशरणजीत सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट में भी ईवीएम और बटन आदि दिखाई दे रहे हैं।

Advertisement

उधर, गुरबख्श सिंह चौहान ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया चलाना नहीं आता और न ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कोई पोस्ट डाली है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज करने से पहले पुलिस ने उनसे इस बारे में पूछताछ नहीं की और न ही कोई ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब में सत्तारूढ़ दल के विधायकों के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर पाए गए हैं, लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करने के बजाय ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया है। गुरबख्श सिंह चौहान ने अपने खिलाफ दर्ज मामले को राजनीति से प्रेरित बताया है।

Advertisement
Show comments