मोहाली, 1 जनवरी (निस)
वर्ष 2021 की पहली एफआईआर फेज-11 थाने में दर्ज हुई। यह एफआईआर एक अज्ञात युवक के खिलाफ दर्ज की गई जिसने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को जान से मारने की धमकी देने वाला पोस्टर पब्लिक गाइड मैप पर लगाया था। इसमें कैप्टन को मारने वाले को 10 लाख डॉलर इनाम देने की बात लिखी गई थी। आरोपी को पकड़ने के लिए साइबर टीम से भी मदद ली जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।
सार्वजनिक हुए इस पोस्टर पर कोई मोबाइल नंबर नहीं लिखा था। पोस्टर के नीचे धमकी देने वाले ने अपनी ईमेल लिखी हुई है। इस ईमेल को साइबर टीम को भेजा गया है।