राजपुरा, 16 सितंबर (निस)
राजपुरा-पटियाला रोड पर पटियाला से राजपुरा आ रही एक कार सड़क पर सफाई करने के लिये मौजूद दो महिलाओं व एक पुरुष पर चढ़ गई, जिससे एक सफाई सेवक महिला की दर्दनाक मौत हो गई व एक महिला व पुरुष गम्भीर घायल हो गये। उन्हे इलाज के लिये तुरंत सिविल अस्पताल राजपुरा ले जाया गया जहां से उन्हें पटियाला के राजिंदरा अस्पताल रैफर कर दिया गया। घटना में कार चालक भी बुरी तरह जख्मी बताया जा रहा है लेकिन उसे किस अस्पताल में इलाज के लिये ले जाया गया है, यह पता नहीं चल सका।
मिली जानकारी के अनुसार राजपुरा से तीन सफाई सेवक सुनीता रानी, रजनी व कुलवंत सिंह सुबह लगभग 9.30 बजे अपनी ड्यूटी पर गुरू नानक इंडस्ट्री के सामने पटियाला राजपुरा रोड पर मौजूद थे तो पटियाला से राजपुरा की तरफ आ रही तेज रफ्तार कार सड़क किनारे फुटपाथ पर मौजूद सफाई सेवकों पर चढ़ गई जिससे सफाई सेवक सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला रजनी व सफाई सेवक कुलंवत गम्भीर घायल हो गये।