संगरूर (निस)
कैंसर से पीड़ित लहरागागा निवासी एक व्यक्ति ने घग्घर ब्रांच नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। बस स्टैंड लहरागागा के बाहर फलों की रेहड़ी लगा रहे नरेश कुमार (55) ने नहर में छलांग लगा दी। पारिवारिक सदस्यों के मुताबिक नरेश कुमार कई दिन से लापता था और उसका शव मंदिरा थाना बोहा मानसा के पास नहर से मिला। परिजनों के मुताबिक नरेश कुमार कैंसर से पीड़ित थे। पुलिस ने 174 की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव वारिसों को सौंप दिया है।