कैबिनेट मंत्री गोयल ने गेहूं खरीद की समीक्षा की
संगरूर, 27 अप्रैल निस)
पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री बरिन्दर गोयल ने रविवार को लहरागागा में लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालय में लोक दरबार लगाया। इस अवसर पर आई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया तथा कुछ समस्याओं के संबंध में उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए।
लोगों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार लोगों की अपनी सरकार है, जो लोगों की समस्याओं का उनके घर द्वार पर समाधान करने का प्रयास करती है। उन्होंने विभिन्न अनाज मंडियों का दौरा कर गेहूं खरीद का जायजा लिया और अधिकारियों को खरीद को सुचारू रखने के लिए हर संभव प्रयास करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार फसल का एक-एक दाना खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने किसानों से अपील की कि वे मंडियों में सूखी फसल लेकर आएं। इस अवसर पर पीए राकेश कुमार गुप्ता, आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष जीवन कुमार रब्बर, मार्केट कमेटी लहरा के चेयरमैन शीशपाल आनंद, ट्रक यूनियन के अध्यक्ष गुरसेवक सिंह, आढ़ती राकेश कुमार, ओमप्रकाश जवाहरवाला, सेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चरणजीत शर्मा व अशोक कुमार मौजूद रहे।