होशियारपुर, 26 सितंबर (निस)
जाली रसीद बनाकर कथित तौर पर 4 लाख, 56 हजार, 564 हजार रुपये का गबन करने के आरोप में बर्गर किंग कंपनी के प्रबंधक के खिलाफ थाना मॉडल टॉउन की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक पिपलावाला बाईपास पर स्थित बर्गर किंग कंपनी के प्रबंधक बलराम केड़ा ने पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज करवाई थी। उसने बताया था कि मुनीष डडवाल निवासी गांव दलवाड़ी थाना तलवाड़ा कंपनी में प्रबंधक के तौर पर कार्यरत था। उसने बताया कि कंपनी ने जब उससे हिसाब लिया तो उस द्वारा जमा करवाई रसीदें जांच के दौरान जाली पाई गई। पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद प्रबंधक मनीष डडवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।