मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मालेरकोटला में नशा तस्करों की 3 अवैध संपत्तियों पर चला बुलडोजर

भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी : एसएसपी
मालेरकोटला में नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों पर चलता बुलडोजर। -निस
Advertisement

संगरूर, 12 मई (निस)

‘ड्रग्स पर वार’ अभियान के तहत मालेरकोटला में तीन कुख्यात नशा तस्करों की अवैध रूप से निर्मित संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया गया। कार्रवाई बेरियांवाला मोहल्ला, धोबीघाट और भूमसी में की गई। एसएसपी गगन अजीत सिंह ने बताया कि नगर कौंसिल ने पुलिस के सहयोग से मोहम्मद समशाद उर्फ सादू, मोहम्मद शहजाद उर्फ साजा और मोहम्मद जाहिद की अवैध इमारतों को गिराया। मोहम्मद समशाद पर 9, मोहम्मद शहजाद पर 4 और मोहम्मद जाहिद पर 1 मामला दर्ज है। ध्वस्तीकरण से पहले संबंधित प्राधिकरण से अनुमति ली गई और चिन्हित इमारतों पर पीला झंडा लगाया गया।

Advertisement

एसएसपी ने कहा कि यह कार्रवाई राज्य के युवाओं को नशे से बचाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार की गई है। ड्रग माफिया को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर नशा तस्करी नहीं छोड़ी गई तो अगला नंबर उनका होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पंजाब में नशा तस्करों के लिए अब कोई जगह नहीं है। ऐसी सख्त कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

Advertisement
Show comments