मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में घुसे संदिग्ध युवक को बीएसएफ ने गोली से उड़ाया

अबोहर, 25 दिसंबर (निस) नजदीकी जिला श्रीगंगानगर के केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल के 01-एक्स बॉर्डर पोस्ट के समीप मंगलवार देर रात पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में आए संदिग्ध युवक को बीएसएफ के जवानों ने गोली...
Advertisement

अबोहर, 25 दिसंबर (निस)

नजदीकी जिला श्रीगंगानगर के केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल के 01-एक्स बॉर्डर पोस्ट के समीप मंगलवार देर रात पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में आए संदिग्ध युवक को बीएसएफ के जवानों ने गोली से उड़ा दिया। करीब 34 वर्षीय मृतक के पास 1770 रुपए की पाक करंसी, सिगरेट की एक डिब्बी, लाइटर और उर्दू में लिखा हुआ परिचय पत्र मिला है। सूत्रों के अनुसार कल रात चक 01-एक्स बॉर्डर पोस्ट के जवान अंतरराष्ट्रीय सीमा-जीरो लाइन पर हलचल देख अलर्ट हो गए। जीरो लाइन को पार कर युवक भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने लगा तो बीएसएफ के जवानों ने उसे रोकने के लिए ललकारा लेकिन वह नहीं रुका और धीरे-धीरे जीरो लाइन को पार कर तारबंदी के समीप आ गया। अलर्ट जवानों ने उसे वहीं ढेर कर दिया। इधर संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठियों के मारे जाने का पता चलने पर श्रीगंगानगर के बीएसएफ सेक्टर और कमांडेंट हेड क्वार्टर से वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

Advertisement

इधर केसरीसिंहपुर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने पर इंडियन फॉरेनर एक्ट और इंडियन पासपोर्ट एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। तत्पश्चात पुलिस की एक टीम तीन डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड को लेकर मौके पर गई और वहीं पर लाश का पोस्टमार्टम किया गया। इसके साथ ही बीएसएफ के अधिकारियों ने पाक रेंजर्स के साथ दो बार फ्लैग मीटिंग की, लेकिन पाकिस्तानी रेंजर्स मृतक का शव लेने के लिए सहमत नहीं हुए। देर रात तक युवक की लाश तारबंदी के पास ही पड़ी रही। करीब 10 महीने पहले सुंदरपुर बॉर्डर पोस्ट के पास इसी प्रकार रात लगभग एक बजे पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करते हुए एक पाकिस्तानी घुसपैठियों को बीएसएफ ने मारा गिराया था।

Advertisement
Show comments