होशियारपुर, 23 अगस्त (निस)
रविवार को तहसील दसूहा के के अधीन गांव बाला कुल्लियां में घर की पानी की टंकी को लेकर दो सगे भाइयों में हुए झगड़े में बड़े भाई कुलदीप सिंह उर्फ बिट्टू ने अपने 42 वर्षीय छोटे भाई सुखदीप सिंह उर्फ सुक्खा की छाती में खुखरी से पांच वार कर उसे गंभीर जख्मी कर दिया। खून से लथपथ सुखदीप सिंह को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल दसूहा लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी रणजीत कौर ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि चार-पांच दिन से उसके जेठ कुलदीप सिंह के साथ उसके पति का पानी की टंकी को लेकर तकरार चल रही थी। आज सुबह करीब 11 बजे उसके जेठ व पति में इस बात को लेकर झगड़ा गहो गया। इस पर जेठ कुलदीप सिंह ने घर में पड़ी खुखरी उठा कर उसके पति कुलदीप सिंह की छाती, कान के नीचे तथा गर्दन पर वार किया। दसूहा अस्पताल में डाक्टरों ने उसके पति को मृत घोषित कर दिया।