भाकियू ने गांव बीहला खुर्द में रुकवाई किसान के घर की कुर्की
बरनाला (निस) भाकियू डकौंदा (धनेर) ने बृहस्पतिवार को गांव बीहला खुर्द में एक किसान के घर की कुर्की रुकवा दी। किसानों के विरोध के चलते अधिकारी वापस लौट गए। किसानों ने एेलान किया कि अगर किसी के घर की कुर्की...
Advertisement
बरनाला (निस)
भाकियू डकौंदा (धनेर) ने बृहस्पतिवार को गांव बीहला खुर्द में एक किसान के घर की कुर्की रुकवा दी। किसानों के विरोध के चलते अधिकारी वापस लौट गए। किसानों ने एेलान किया कि अगर किसी के घर की कुर्की की गई तो वे संघर्ष तेज कर देंगे और आर पार की लड़ाई लड़ेंगे। गरीबों के घरों की किसी भी हालत में कुर्की नहीं होने दी जाएगी। संगठन के जिला नेता गुरदेव सिंह मांगेवाल, भिंदर सिंह और नानक सिंह ने कहा कि किसान चरणजीत सिंह ने निजी फाइनेंस कंपनी से पशुपालन के लिए लोन लिया था। कोरोना के दौरान उसकी किस्तें टूट गईं। एक साल पहले पशुओं की बीमारी से भी उसका काफी नुकसान हो गया। आज परिवार को मकान कुर्की करने का नोटिस मिला। यूनियन के सदस्यों ने कहा कि किसी भी हालत में किसी भी किसान के घर की कुर्की नहीं होने दी जाएगी।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

