Bathinda Crime गैंगस्टर रम्मी मछाना का साथी ‘सप्प’ हथियारों सहित गिरफतार
Bathinda Crime एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) पंजाब और बठिंडा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक वांछित अपराधी को हथियारों सहित गिरफतार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान रंजीत सिंह उर्फ सप्प, निवासी गांव बंगी...
Bathinda Crime एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) पंजाब और बठिंडा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक वांछित अपराधी को हथियारों सहित गिरफतार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान रंजीत सिंह उर्फ सप्प, निवासी गांव बंगी निहाल सिंह (बठिंडा) के रूप में हुई है। उसके पास से .32 बोर की अवैध पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
इस सफल ऑपरेशन की जानकारी पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोपी का संबंध कुख्यात गैंगस्टर रम्मी मछाना से सामने आया है। रंजीत सिंह दो गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित था और लंबे समय से पुलिस से बच रहा था।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, पहले दर्ज मामलों में 130 ग्राम हेरोइन, छह जिंदा कारतूस, एक 9 एमएम की देसी पिस्तौल, एक देसी पिस्तौल और एक देसी 12 बोर की पिस्तौल बरामद की गई थी। उस कार्रवाई में उसकी मां परमजीत कौर को गिरफ्तार किया गया था, जबकि रंजीत फरार हो गया था।
बठिंडा पुलिस ने बताया कि आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ नशा तस्करी, अवैध हथियार रखने और संगठित अपराध से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। एजीटीएफ की टीम अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि उसके नेटवर्क और अन्य सहयोगियों के बारे में जानकारी मिल सके।

