होशियारपुर (निस) :
एक लाख किलोमीटर साइकिल चलाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाने वाले सेंट्रल टाउन होशियारपुर निवासी प्रख्यात अल्ट्रा साइकिलिस्ट बलराज सिंह चौहान ने होशियारपुर जिले का नाम देश में रोशन किया है। आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में चौहान ने बताया कि उन्होंने अपना साइकिल रिकॉर्ड इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के प्रबंधकों को भेजा था, जिन्होंने इसकी जांच के बाद उन्हें पदक, प्रमाण पत्र, आईकार्ड पेन बैज और 2022 इंडिया बुक बुक ऑफ रिकॉर्ड्स उनको भेजी गई है। उन्होंने कहा कि उन्होंने 2014 में साइकिल चलाना शुरू किया, 18 अक्तूबर 2016 को पहली सवारी 34 किमी, स्टारवा ऐप पर रिकॉर्ड, ओडेक्स क्लब प्रेयरी (एसीपी) फ्रांस से ओडेक्स इंडिया रेंडरनर्ज से 8 बार सुपर रेंडरर्स का खिताब हासिल किया। एक नवंबर से 31 अक्तूबर तक साइकिलिंग वर्ष में एक बार 200, 300, 400, 600 किलोमीटर (बीआरएम) के लिए उन्होंने 1000 और 1400 किमी (बीआरएम) दौड़ भी की।