Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बादल परिवार ने 'सुखविलास' के लिए 108 करोड़ का कर माफ कराया : मान

चंडीगढ़, 29 फरवरी (हप्र/एजेंसी) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि बादल परिवार ने शिरोमणि अकाली दल के शासन के दौरान नीतियों में बदलाव कर मोहाली स्थित लक्जरी होटल ‘सुखविलास' के लिए 108 करोड़ रुपये का...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 29 फरवरी (हप्र/एजेंसी)

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि बादल परिवार ने शिरोमणि अकाली दल के शासन के दौरान नीतियों में बदलाव कर मोहाली स्थित लक्जरी होटल ‘सुखविलास' के लिए 108 करोड़ रुपये का कर माफ करवाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस मामले में कार्रवाई करेगी।

Advertisement

इस बीच, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने मान को शिअद प्रमुख सुखबीर बादल के खिलाफ आरोपों को साबित करने के लिए मामला दर्ज कराने या दुर्भावनापूर्ण झूठ बोलने के लिए माफी मांगने को कहा। शिअद ने कहा कि ऐसा न करने पर उन्हें एक और मानहानि के मुकदमे का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। मान ने यहां संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि बादल परिवार ने 2007-2017 तक दस साल की अवधि के लिए लक्जरी होटल परियोजना के लिए 108 करोड़ रुपये की कर छूट का दावा किया था। उन्होंने दावा किया कि अकाली सरकार ने होटल के निर्माण को सुविधाजनक बनाने के लिए पंजाब इको-टूरिज्म नीति 2009 बनाई। मान ने कहा कि करदाताओं का पूरा पैसा वसूल किया जाएगा। शिरोमणि अकाली दल के मुख्य प्रवक्ता अर्शदीप सिंह कलेर ने आरोपों को झूठा करार दिया और कहा कि ये आरोप केवल किसान शुभकरण सिंह की मौत के मामले में दर्ज ‘जीरो प्राथमिकी' से ध्यान भटकाने के लिए लगाए  गए हैं।

Advertisement

Advertisement
×