लुधियाना (निस) : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और अकाली दल के वयोवृद्ध नेता प्रकाश सिंह बादल, जिन्हें पिछले बुधवार को स्थानीय दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था, को आज फिर बुखार होने के कारण छुट्टी नहीं मिल सकी। अकाली नेता का इलाज कर रहे डॉ. विश्व मोहन ने कहा, ‘श्री बादल को आज बुखार हो गया है और वह अभी अस्पताल की निगरानी में रहेंगे।’ उन्होंने आगे कहा कि हालांकि उनकी हालत संतोषजनक है। 94-वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री बादल को कोविड-19 टेस्ट पाॅजिटिव आने के बाद यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
दूरदृष्टा, जनचेतना के अग्रदूत, वैचारिक स्वतंत्रता के पुरोधा एवं समाजसेवी सरदार दयालसिंह मजीठिया ने 2 फरवरी, 1881 को लाहौर (अब पाकिस्तान) से ‘द ट्रिब्यून’ का प्रकाशन शुरू किया। विभाजन के बाद लाहौर से शिमला व अंबाला होते हुए यह समाचार पत्र अब चंडीगढ़ से प्रकाशित हो रहा है।
‘द ट्रिब्यून’ के सहयोगी प्रकाशनों के रूप में 15 अगस्त, 1978 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दैनिक ट्रिब्यून व पंजाबी ट्रिब्यून की शुरुआत हुई। द ट्रिब्यून प्रकाशन समूह का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
हमें दूरदर्शी ट्रस्टियों डॉ. तुलसीदास (प्रेसीडेंट), न्यायमूर्ति डी. के. महाजन, लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. ज्ञानी, एच. आर. भाटिया, डॉ. एम. एस. रंधावा तथा तत्कालीन प्रधान संपादक प्रेम भाटिया का भावपूर्ण स्मरण करना जरूरी लगता है, जिनके प्रयासों से दैनिक ट्रिब्यून अस्तित्व में आया।